मोस्टअवेटेड फिल्म : शाहरुख खान की ‘जवान’ का धुआंधार ट्रेलर रिलीज, 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल
शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर लोगों को फिल्म के एक्शन से भरपूर होने का अंदाजा हो रहा है। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी इसमें नजर आएंगे। शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है।

मुंबई : शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस की दिनों से इंतजार कर रहे थे. शनिवार, 8 जुलाई को शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म ‘जवान’ का मोशन पोस्टर शेयर कर प्रीव्यू के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी थी. बात करें ट्रेलर के वीडियो की तो 2 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर वाकई धमाकेदार है.
ट्रेलर देखकर ही इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्शन से भरपूर यह फिल्म एंटरटेनमेंट का पावरपैक साबित होने वाली है. बता दें कि तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का शाहरुख की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यु होने जा रहा है.



Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.