बॉलीवुडमनोरंजन

मोस्टअवेटेड फिल्म : शाहरुख खान की ‘जवान’ का धुआंधार ट्रेलर रिलीज, 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर मचेगा धमाल 

शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर लोगों को फिल्म के एक्शन से भरपूर होने का अंदाजा हो रहा है। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी इसमें नजर आएंगे। शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं हुई है।

मुंबई :  शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस की दिनों से इंतजार कर रहे थे. शनिवार, 8 जुलाई को शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म ‘जवान’ का मोशन पोस्टर शेयर कर प्रीव्यू के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी थी. बात करें ट्रेलर के वीडियो की तो 2 मिनट 12 सेकेंड का ये ट्रेलर वाकई धमाकेदार है.

IMG 20230710 111801

ट्रेलर देखकर ही इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्शन से भरपूर यह फिल्म एंटरटेनमेंट का पावरपैक साबित होने वाली है. बता दें कि तमिल सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का शाहरुख की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यु होने जा रहा है.

यहां देखें जवान का ट्रेलर- 

फैंस का रिएक्शन से मचा बवाल
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज इन दिनों किंग खान के फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म का ट्रेलर देख लोगों का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिला. एक यूजर ने ट्रेलर वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं, शाहरुख को नहीं.’ वहीं दूसरे यूजर ने इसपर लिखा, ‘ये तो ब्लॉकबस्टर फिल्म है.’
IMG 20230710 110826
आओ जाने कब रिलीज होगी फिल्म 
शाहरुख खान की ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसे आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी देख सकेंगे. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की वेबसाइट पर बताया गया है कि ‘जवान’ के ट्रेलर का रनटाइम दो मिनट 15 सेकंड का है और इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है.
IMG 20230710 110848
जवान’ फिल्म की कास्ट में ये है 
बता दें कि गौरी खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. हालांकि, फैंस को इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि के रुप में सरप्राइज मिलने वाला है.
IMG 20230710 110921
डंकी’ में नजर आएंगे शाहरुख और दीपिका
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में साथ देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘जवान’ के बाद शाहरुख डंकी में नजर आने वाले हैं, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading