मौलाना मुश्ताक़ अहमद साहब क़ासमी के बड़े बेटे मौलाना अब्दुल माजिद साहब मदीनतुल उलुम के संचालक नियुक्त
मदरसा अरबिया मदीना तुल उलुम नूरगंज पुखरायां में जलसे का कार्यक्रम हुआ जिसमें मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी के जीवन पर रोशनी डाली गई मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी का पुखरायां का सफर 1987 से पुखरायां मैं शुरू हुआ कुछ दिन बाद 1992 को इस मदरसे की तामीर कराई मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी को शोहरत बहुत जल्दी जिले में और जिले के बाहर मिलने लगी आज 5 मई को उनके चले जाने के बाद पहली बार जिले के मौलाना लोग इकट्ठा हुए सभी ने उनके बारे में तफ़सील से बयान किया

पुखरायां। मदरसा अरबिया मदीना तुल उलुम नूरगंज पुखरायां में जलसे का कार्यक्रम हुआ जिसमें मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी के जीवन पर रोशनी डाली गई मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी का पुखरायां का सफर 1987 से पुखरायां मैं शुरू हुआ कुछ दिन बाद 1992 को इस मदरसे की तामीर कराई मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी को शोहरत बहुत जल्दी जिले में और जिले के बाहर मिलने लगी आज 5 मई को उनके चले जाने के बाद पहली बार जिले के मौलाना लोग इकट्ठा हुए सभी ने उनके बारे में तफ़सील से बयान किया कानपुर से तशरीफ़ लाए शहर काजी हाफिज अब्दुल कुद्दुस हादी ने मौलाना मुश्ताक कासमी के बारे में बताया मौलाना मुश्ताक साहब ने हमेशा क़ौम की खिदमत की अपनी मोहब्बत से जिले और जिले के बाहर भी अपना एक मकाम हासिल किया उनके निधन से जिले में एक अच्छा नेक और हमदर्द शख्स इस दुनिया से रुखसत हो गया।
उन्होंने कहा कि उनका अचानक चला जाना सभी को खला इसकी भरपाई जीवन में कभी नहीं हो सकती इस कार्यक्रम में मौलाना इनामुल्लाह कानपुर मुफ़ती इकबाल साहब कानपुर मौलाना समीउल्लाह साहब कानपुर मौलाना नेमतुल्लाह साहब राजपुर इन सभी ने मौलाना मुश्ताक अहमद कासमी के बड़े बेटे को इस मदरसे की पगड़ी पहना कर मौलाना अब्दुल माजिद साहब को मदरसे का नया संचालक नियुक्त किया सभी मौलाना ने मौलाना अब्दुल माजिद साहब से कहा कि हम लोग आपके साथ हैं।
जलसे में मौलाना मुबीन साहब पुखरायां हाफिज शकील साहब पुखरायां हाफिज इनामुल्लाह साहब पुखरायां जनाब राइस साहब कानपुर जनाब सईद साहब कानपुर शेख मोहम्मद साहब पुखरायां मौलाना अब्दुल रहमान साहब सट्टी इब्राहिम भाई रूरा हाफिज कासिम साहब असलात गंज हाफिज असद साहब डेरापुर हाफिज अकरम साहब पुखरायां कारी मुक्तादिर साहब सदर जमीअत उलमा जिला औरैया हाफ़िज़ मोहम्मद एहसान साहब हाफ़िज मोहम्मद सैफ़ुल इसलाम साहब जनाब मौलाना फज़ले रब साहब जनाब मौलाना अब्दुल वाजिद साहब जनाब मुफ़ती मोहम्मद शाहिद साहब जनाब मौलाना मोहम्मद ख़ालिद साहब जनाब मुबारक साहब पुखरायां हाफिज जाहिद साहब पुखरायां इनके अलावा इलाके के तमाम लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे हाफिज अब्दुल कुद्दुस साहब हादी की दुवा पर कार्यक्रम संपन्न हुवा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.