पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मलासा के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 111 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।रविवार को देवीपुर सीएचसी के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग अलग रोग से पीड़ित 41मरीजों का उपचार वहां मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ शशि व उनकी टीम द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।वहीं मलासा में 32 तथा जरसेन में 38 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई।
इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ डी के सिंह ने बरौर तथा मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां की साफ सफाई तथा चिकित्सा व्यवस्था को परखा तथा मौजूद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।
उन्होंने लोगों को मौसम परिवर्तन के चलते बीमारी के प्रति एहतियात बरतने,अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जरूरी कार्यों पर ही घर से बाहर निकलने,रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा किसी भी प्रकार की चिकित्सीय समस्या होने पर तुरंत अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच उपरांत ही दवा का सेवन करने की बात कही।इस मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार,डॉक्टर आफताब आलम,फार्मासिस्ट सुधीर कुमार,राम प्रताप,त्रिलोकी नाथ,एल टी अनिल कुमार,शिवम,फहीम,संजीव कुमार,संगिनी ललिता,रीता सेंगर,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर निटर्रा गांव के पास रविवार को खेत…
कानपुर देहात: जनपद के राजपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान के खेत में…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए जिले के अंदर व…
कानपुर देहात में बीती शुक्रवार की रात यमुना नदी में एक अज्ञात युवक का शव…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविंद मिश्रा के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात…
सिकंदरा थाने में आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम फाइनेंस दुष्यंत कुमार मौर्य ने…
This website uses cookies.