मौसम विभाग के द्वारा कृषक 1 व 2 मई को सुबह एवं शाम गेहूं की करे कटाई: जिलाधिकारी
भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में जनपद कानपुर देहात मे 01 मई तथा 02 मई 2022 को गर्म हवाए तथा अत्यधिक तापमान रहने की सम्भावना है।
कानपुर देहात 1 मई 2022 । भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केन्द्र लखनऊ द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में जनपद कानपुर देहात मे 01 मई तथा 02 मई 2022 को गर्म हवाए तथा अत्यधिक तापमान रहने की सम्भावना है। जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशों की तहत जनपद कानपुर देहात के उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि गर्म हवाओ (लू) / अत्यधिक तापमान के कारण गेहूँ में बताया कि दाने सिकुड जाने एवं वालों में दोनों की संख्या कम हो जाने से उपज में काफी अधिक कमी हो जायेगी इससे बचने के लिए किसान भाई गेहूं की फसल की कटाई सुबह अथवा शाम को करे तथा लांक की बंडल बना देने से आंधी एवं तूफान से फसल का नुकसान नहीं होता है इसके अतिरिक्त गेंहूँ की मडाई भी शाम के समय शुरू करके रात में ही समाप्त करले / जायद में उगाई जाने वाली ग्रीष्म कालीन उर्द एवं मूंग में इस समय बीजो का जमाव होकर छोटा पौधा तथा शाखाये निकलने की अवस्था है। अधिक तापमान के कारण बीजो का जमाव प्रभावित होगा तथा पत्ती काटने वाले कीटो का बहुत अधिक प्रकोप होगा जिसके बचाव के लिए कृषक भाई 10-12 दिन के अन्तराल पर खेत की हल्की सिंचाई करे | मूंगफली में इस समय जमाव से लेकर शाखाये बनने /कटाई की अवस्था है, अत्यधिक गर्म लू एवं अधिक तापमान के कारण बीजों का जमाव प्रभावित हो सकता है, इससे बचाव के लिए किसान भाई मूंगफली की फसल में 10-12 दिनों के अन्तराल पर हल्की सिंचाई करते रहे |