राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर प्रोसेस शुरू होने वाला है। इसमें एक म्यूचुअल ट्रांसफर पॉलिसी भी होती है जिसके लिए शिक्षक क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। शिक्षक फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप में म्यूच्युअल ट्रांसफर के लिए माहौल बना रहे हैं। सोशल मीडिया में ठीक उसी तरह अपने स्कूल का प्रचार कर रहे हैं जैसा कि एक बिल्डर अपने मकान बेचने के लिए सुविधा बताता है। ऐसा पहली बार हुआ है जब शिक्षक म्यूच्युअल ट्रांसफर के लिए साथी ढूंढने में फेसबुक का सहारा भी ले रहे हैं। जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के शिक्षक भी फेसबुक पर अपनी डिटेल पोस्ट कर किसी इच्छुक शिक्षक से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। फेसबुक में शिक्षक संविलियन ग्रुप नाम का पेज भी बनाए हुए हैं जिसमें शिक्षक स्कूल की सुविधा बता रहे हैं। एक ने तो यह कहा कि स्कूल आउटर में है मगर बस आती है। स्मार्ट क्लासरूम है। बच्चे पढ़ाई में होशियार हैं। ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय व अंत:जनपदीय स्थानांतरण होने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जनपद के काफी शिक्षक-शिक्षिकाएं कानपुर, औरैया, उन्नाव, कन्नौज, बरेली, बदायूं, मथुरा, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बस्ती आदि जिलों में कार्यरत हैं। वह लंबे समय से अपने गृह जनपद आना चाह रहे हैं। वहीं काफी संख्या में शिक्षक जनपद के अंदर ही अपने विद्यालय को बदलना चाहते हैं। इसके लिए शासन ने पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण कराने के प्रयास में जुट गए हैं। शिक्षकों ने इसके लिए फेसबुक, वाट्सएप ग्रुप पर भी साथी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रुप पर शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने साथ ही अपने विद्यालय, ब्लॉक व जनपद की डिटेल दे रहे हैं ताकि उस विद्यालय अथवा जनपद में आने के इच्छुक शिक्षक-शिक्षिकाएं उनसे संपर्क कर सकें और उनका स्थानांतरण उस जगह पर हो सके। साथ ही विभाग और ब्लॉक के शिक्षक, शिक्षिकाओं के ग्रुप व अपने परिचितों से संपर्क कर रहे हैं।
स्थानांतरण के लिए बनेगी कमेटी
अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए जिला स्तर पर समिति का गठन होगा। इसमें सीडीओ अध्यक्ष होंगे जबकि बीएसए सदस्य सचिव, सीएमओ और सीएमएस सदस्य के रूप में नामित होंगे। एक सदस्य डीएम द्वारा नामित कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी भी सदस्य के रूप में होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण किए जाएंगे। इसके लिए समिति का भी गठन किया जाएगा। समिति ही आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेगी।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.