म्यूच्युअल ट्रांसफर के लिए “सोशल प्लेटफार्म” पर शिक्षक ढूंढ रहे हैं अपना साथी
शिक्षक तबादला नीति जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर शिक्षक जोड़ीदार खोज रहे हैं। दरअसल जोड़ीदार शादी के लिए नहीं बल्कि म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए तलाश रहे हैं। इसके लिए वेबसाइट भी बना ली गई है। शिक्षक फेसबुक इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए साथी ढूंढ रहे हैं।
लखनऊ / कानपुर देहात। शिक्षक तबादला नीति जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर शिक्षक जोड़ीदार खोज रहे हैं। दरअसल जोड़ीदार शादी के लिए नहीं बल्कि म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए तलाश रहे हैं। इसके लिए वेबसाइट भी बना ली गई है। शिक्षक फेसबुक इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए साथी ढूंढ रहे हैं।
ये भी पढ़े- शिक्षकों के बाद अनुदेशकों के “स्थानांतरण” की जल्द मुराद होगी पूरी
सोशल मीडिया में ठीक उसी तरह अपने स्कूल का प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं जैसा कि एक बिल्डर अपने मकान बेचने के लिए सुविधाएं बताता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब शिक्षक म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए साथी ढूंढने में सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। जब-जब म्यूच्यूअल ट्रांसफर का आदेश जारी होता है तब तक शिक्षकों का यह अभियान जोर पकड़ लेता है। मैट्रीमोनियल वेबसाइट की तर्ज पर इसकी कई वेबसाइट भी बना ली गई है। फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप और टेलीग्राम से लेकर ट्विटर तक पर म्यूचुअल के लिए विकल्प खोजे जा रहे हैं। इस शैक्षिक सत्र में अंतरजनपदीय तबादले एवं पारस्परिक तबादले के लिए सरकार ने शासनादेश एवं समय सारणी जारी कर दी है लिहाजा शिक्षकों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं।
सबसे ज्यादा विकल्प बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, फतेहपुर, सोनभद्र जैसे आकांक्षी जिलों के शिक्षक तलाश रहे हैं। यहां के शिक्षकों की म्यूचुअल तबादले पर आस ज्यादा टिकी हुई है। मैट्रीमोनियल साइट की तर्ज पर वेबसाइट भी शुरू हो गई हैं जिनमें शिक्षक अपना ब्यौरा भरकर पोस्ट कर रहे हैं। इसमें एक नजर में दिख रहा है कि कौन कहां से कहां आना चाहता है।
बताते चलें बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय और पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। जिले में नियमित शिक्षिका के लिए दो साल व शिक्षक के लिए पांच साल की सेवा अवधि अनिवार्य की गई है। इससे पहले 2019-20 में अंतरजनपदीय तबादले हुए थे।