उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

राज्य मंत्री ने पोषण पखवाड़ा का किया शुभारम्भ

माननीय मुख्यमंत्री जी. उ०प्र० के द्वारा प्रदान दिशा-निर्देश के अनुपालन तथा निदेशक, राज्य पोषण मिशन / बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० लखनऊ के द्वारा आज दिनांक-15.03.2024 को प्रतिभा शुक्ला, माननीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० सरकार के द्वारा जनपद कानपुर देहात में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया

कानपुर देहात। माननीय मुख्यमंत्री जी. उ०प्र० के द्वारा प्रदान दिशा-निर्देश के अनुपालन तथा निदेशक, राज्य पोषण मिशन / बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० लखनऊ के द्वारा आज दिनांक-15.03.2024 को प्रतिभा शुक्ला, माननीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उ०प्र० सरकार के द्वारा जनपद कानपुर देहात में पोषण पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। पोषण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 09 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 साक ‘पोषण पखवाड़ा” आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं महिलाओं में व्याप्त कुपोषण की दूर करने के लिए विभिन्न विभागों के कन्वर्जेन्स से संचालित एक मिशन है, इसका लक्ष्य स्टंटिंग, अल्प वजन, कम वजन के शिशु एनिमिया की दर में कमी लाना है। साथ ही पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत एनीमिया, बाश (WaSH) तथा डायरिया प्रबन्धन सम्बन्धी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाना है। उक्त पोषण पखवाड़ा में मुख्य रूप से निम्न तीन थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाना है-

01. पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)-a pathbreaking ECCE program to ensure that India has
the world’s largest, universal, high-qualitypre-school network

02. परम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना है।

03. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई०वाई०सी०एफ० (Infant and Young Child Feeding Practices) उपरोक्त निर्देश के क्रम में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा में 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की लम्बाई ऊँचाई तथा वजन लेते हुए पोषण ट्रैकर एप पर फीड किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।

उक्त बेसिक थीम पर आधारित कार्ययोजना को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कन्वर्जेन्स विभागों को इस निर्देश के साथ प्रेषित की गयी है कि कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा को सफल बनाये तथा आयोजित प्रतिदिन की आयोजित की गयी गतिविधियों की पोषण माह की बेवासाइट पोषण अभियान पर ऑनलाइन फीडिंग भी की जाएगी। पोषण पखवाड़ा के शुभारम्भ अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला प्रोवेशन अधिकारी रेनू यादव, सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी समर बहादुर, रामेश्वर पाल, कुँ धर्मेन्द्र कुमार एवं संजय कुमार तथा समस्त मुख्य सेविकाओं सहित अत्यधिक संख्या में आँगनबाडी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button