नई दिल्ली, अमन यात्रा : Facebook एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है। हम सभी अपने मोबाइल में फेसबुक को लॉग-इन रखते हैं, जिसकी वजह से इन्हें बार-बार आईडी पासवर्ड डालकर ओपन नहीं करना पड़ता है। लंबे समय तक आईडी लॉग-इन न करने के कारण हम कई बार अपना पासवर्ड भूल जाते हैं।
अगर आप भी अपनी फेसबुक आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम यहां आपको खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप अपनी फेसबुक आईडी के पासवर्ड को री-सेट कर सकेंगे। आइए जानते हैं…
ऐसे करें Facebook आईडी पासवर्ड री-सेट
यदि आप Facebook पासवर्ड भूल गए हैं, तो पासवर्ड री-सेट की सहायता से आप Facebook को दोबारा ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी याद रखनी होगी, जिस आईडी का इस्तेमाल Facebook अकाउंट बनाते हुए किया था। इसके अलावा आप अपने फोन नंबर का भी उपयोग कर सकते हैं
- फेसबुक के ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- अपनी ई-मेल आईडी एंटर करके Forgotten account पर क्लिक करें
- फिर आपको अपनी रजिस्टर ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर का इस्तेमाल करना है
- इसके बाद आपके सामने पासवर्ड रिकवरी के लिए तीन विकल्प आएंगे, जिनमें Google Account, Send code Via Email या फिर Send code Via message ऑप्शन शामिल है
- इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और इतना करते ही आपके पास कोड आएगा
- कोड सबमिट करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आप नया पासवर्ड सेट कर सकेंगे
- इतना करने के बाद आपका फेसबुक पासवर्ड री-सेट हो जाएगा
- Facebook इस फीचर की कर रहा है टेस्टिंग
बता दें कि फेसबुक अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Facebook न्यूज फीड में Instagram reels को शेयर कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Facebook ने नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वैसे Facebook के पास अपना मेन reels फीचर भी मौजूद है जो कि Facebook में ही मौजूद है और यूजर्स अपनी पसंद ही शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। वहीं रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ‘Facebook का कहना है कि हम भारत में इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए एक फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जिसके बाद वह अपनी रील्स को Facebook के न्यूज फीड में शेयर कर सकेंगे।