बेटी घर का गहना है : लक्ष्मी पोरवाल
पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कन्या बचाओ कन्या पढ़ाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार की अध्यक्षता में किया गया।

दिबियापुर,औरैया। शनिवार को बेला रोड पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कन्या बचाओ कन्या पढ़ाओ पर एक गोष्ठी का आयोजन जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली की कोर्डिनेटर पूनम पुरवार की अध्यक्षता में किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ दिबियापुर सहेली ग्रुप की अध्यक्षा लक्ष्मी पोरवाल ने मां बाप को बेटी व बेटो में अंतर नहीं रखने पर जोर दिया। और कहा कि बेटियों को अवसर मिले तो, वह किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। जिस घर में बेटी नहीं होती है उस घर में रौनक नहीं आती।
ये भी पढ़े – संदिग्ध परिस्थितियों में रोड पर पड़ा मिला युवक का शव
बेटी घर की रौनक है। बेटियां एक नहीं दो-दो घरों को संवारने और बढ़ाने का कार्य करतीं हैं, इसलिए बेटियों का शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। बेटी घर का गहना है कि बेटी के नाम घर सूना होता है। कार्यकम को सफल बनाने में ग्रुप की पूर्व अध्यक्षा अर्चना पोरवाल,पुस्पलता वर्मा आदि सहेलियों तथा स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.