अपना देशफ्रेश न्यूज
इण्डिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए मामले
देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों की संख्या बढञती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : देश में एक बार फिर से कोरोना मामलों की संख्या बढञती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए केस सामने आए और 488 लोगों की मौत हुई. कोरोना के अब तक कुल मामलों की संख्या 34,555, 431 हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 110,133 है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9,868 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 33,977,830 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 467, 468 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,20,27,03,659 वैक्सीनेशन हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ, दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आया है । विदेश में कोरोना के नए वेरिएंट B.1.1529 के मिलने के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। इस वेरिएंट के मामले बोस्तवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग से रिपोर्ट हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में वैज्ञानिकों ने कोरोना के इस वेरिएंट को गंभीर चिंता का कारण बताया गया है।
इस कोविड वेरिएंट को B.1.1529 कहा जा रहा है। इस वेरिएंट के बारे में बताया गया है कि इसमें असामान्य रूप से बड़ी संख्या में म्यूटेशन होता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.