कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यात्रियों को लूटने वाले दो आटो चालक गिरफ्तार, एक फ़रार

Story Highlights
  • - नजीराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घन्टे के अंदर खुलासा - शुक्रवार दोपहर सवारियों को बैठाकर की थी लूटपाट
  • - शिकायत होने पर नजीराबाद पुलिस आई एक्शन मोड में धर दबोचा
  • - रेलवे और बस स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों को बनाते थे अपना शिकार

अमन यात्रा , कानपुर|   रेलवे और बस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को पहले अपने ऑटो टेंपो में बैठाना। फिर उनसे मनमाना किराया मांगना। यात्री द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और लूटपाट करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को थाना नजीराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटनाक्रम के मुताबिक 16.06.2023 को दोपहर लगभग 01.00 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि तीन टैम्पो सवार नव यूवको द्वारा फजलगंज से टैम्पो में चार सवारियों को कानपुर सेन्ट्रल ले जाने हेतु बैठाया और होटल विलिस के सामने टैम्पो रोककर यात्रियो के साथ मारपीट करके उनसे पैसे छीन लिए। शातिर ने नंबर प्लेट मे एक डिजिट छिपा रखी थी सूचना पर तत्काल ही थाना नजीराबाद पुलिस द्वारा प्रतिक्रिया करते हुए चारो यात्रियो से पूछतांछ कर सम्पूर्ण माल को देखा तथा रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तो लूट करने वाला टैम्पो के तीन डिजिट सीसीटीवी कैमरे मे दिख गये एक डिजिट में मिट्टी आदि लगाकर उसको छिपाने का प्रयास किया गया था किसी तरह से उस डिजिट को भी ट्रैस करते हुए अज्ञात लुटैरो की तलाश में थाना नजीराबाद पुलिस लग गयी। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 101/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ।

12 घण्टे में पुलिस ने किया खुलासा

17.06.2023 को सुबह मुखबिर की सूचना पर समय 08:10 बजे अभियुक्तों को मय वाहन के गिरफ्तार किया गया। अभिoगणों को मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश किया जायेगा। उक्त घटना को 12 घन्टे के अन्दर सफल अनावरण करने में पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल प्रमोद कुमार द्वारा अनावरण करने वाली टीम को नगद धनराशि से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

अपराध का तरीका

अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि वह रेलवे स्टेशन तथा आस पास के बस स्टेशनो पर बाहर से आने वाली सवारियो पर नजर रखते है जो सवारियां उन्हे भोली भालि तथा दूसरे राज्यो की दिखाई देती है उनको अपने टैम्पो में बिठा लेते है और रोड पर जहां सूनसान जगह मिलती है वहां पर उनके साथ लूट पाट करके उन्हे वही पर उतार कर भाग जाते है

ये भी पढ़े – समाधान दिवस : 122 शिकायतें में मात्र आठ शिकायतों का निस्तारण

इसी क्रम में कल दिनांक 16.06.2023 को गुजरात से शताब्दी बस द्वारा वादी रामबाबू कुमार अपने तीन मित्रो के साथ अपने गांव पटना जाने के लिए निकला था तथा समय लगभग 11.00 बजे फजलगंज बस स्टेशन पर उतरे वहां से उन लोगो को रेलवे स्टेशन जाना था इस लिए उन लोगो ने वहीं पर टैम्पो की तलाश की तो वहां पर एक टैम्पो चालक अपने दो मित्रो के साथ मिला उन साविरोय को 30-30 रुपये में घण्टो घर रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात को तय करते हुए वहां से निकले गुमटी मार्केट होते हुए गुमटी गुरुद्वारा के सामने से कल्यानपुर की तरफ जाने लगे तो वही पर होटल विलिज के सामने चालक के आलावा दो अन्य व्यक्ति जो कि चालक के मित्र थे टाम्पो के दोनो तरफ खड़े हो गये और उन लोगो से मारपीट कर उनके जेबो में पड़े हुए 5000/- रुपये छीन लिए और उन सविरायों को वही पर उतार कर मौके से भाग गये इस घटना के बाद मे चारो यात्री बहुत अधिक घबड़ा गये फिर स्थानीय रिक्शा वालो से मदद मागते हुए डायल 112 नम्बर पर सूचना दी तथा थाना स्थानीय पर आकर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए कई टीमें बनाकर घटनास्थल के आस पास काफी सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो लूट करने वाला टैम्पो के तीन डिजिट सीसीटीवी कैमरे मे दिख गये एक डिजिट में मिट्टी आदि लगाकर उसको छिपाने का प्रयास किया गया था किसी तरह से उस डिजिट को भी ट्रैस करते हुए अज्ञात लुटैरो की तलाश में थाना नजीराबाद पुलिस लग गयी और आज दिनांक 17.06.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण को नगर निगम कार्यालय मरियमपुर के पास घटना में प्रयुक्त आटो सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आटो तथा रुपये बरामद कर लिये गये तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु अलग से टीमें बनाई गयी है अभियुक्तगणो द्वारा कानपुर में और भी घटनायें की गई है किन्तु बाहर के यात्री होने की वजह से अधिकान्शो द्वारा थाने पर सूचना नही दी गयी है और चले गये है

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button