बांदाउत्तरप्रदेश
युवकों ने की जान देने की कोशिश
पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मजरा नया डेरा निवासी विसर्जन (18) पुत्र रामभवन ने रविवार को शाम घरेलू विवाद के चलते कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली।

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहाकलां गांव के मजरा नया डेरा निवासी विसर्जन (18) पुत्र रामभवन ने रविवार को शाम घरेलू विवाद के चलते कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगा ली। इसी बीच कमरे आए परिजनों की उस पर निगाह पड़ी तो फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजलीखेड़ा निवासी कमलेश (25) पुत्र रामशरन ने रविवार की रात पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.