युवक की एक्सीडेंट के चलते हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत नोनापुर के पास गुरुवार सुबह एक बाइक सवार युवक की एक्सीडेंट के चलते मृत्यु हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत नोनापुर के पास गुरुवार सुबह एक बाइक सवार युवक की एक्सीडेंट के चलते मृत्यु हो गई।परिजनों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत विडौवा गांव निवासी रवि पुत्र राम अवतार उम्र करीब 25 वर्ष बीते बुधवार रात्रि पानीपत हरियाणा जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकला था।
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास नोनापुर सड़क किनारे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसके चलते वह उछलकर खंदक में जा गिरा।दुर्घटना में आई चोटों के कारण उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
परिजनों की सूचना पर पहुंचे एस आई दयानंद झा ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।