युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
अछल्दा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शनिवार को डीएफसी डाउन रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मालगाड़ी के चालक ने न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी, जिस पर स्टेशन मास्टर ने थाना अछल्दा पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

- लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी मृतक की शादी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
विकास सक्सेना, औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शनिवार को डीएफसी डाउन रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मालगाड़ी के चालक ने न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी, जिस पर स्टेशन मास्टर ने थाना अछल्दा पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छह माह की पुत्री भी है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुर निवासी लगभग 23 वर्षीय बृजेंद्र उर्फ गोविंद राजपूत पुत्र स्वर्गीय गंगाराम राजपूत शनिवार को दोपहर अपने गांव के समीप स्थित खेत पर फसल में पानी लगाकर वापस लौटा था और लगभग 3 बजे वह पुनः घर से निकल गया और ग्राम गौतला के सामने डीएफसी डाउन रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बृजेंद्र उर्फ गोविंद की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना गेहूं की फसल देखने आए एक किसान द्वारा उसके परिजनों को दी गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक द्वारा न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी गई जिस पर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक शंभूनाथ पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया है कि उसका भाई बृजेंद्र सुबह खेत पर गेहूं में पानी लगाकर घर आया था और बाद में वह घर से निकल गया पता नहीं कैसे मालगाड़ी की चपेट में आ गया। अरविंद ने यह भी बताया है कि उसके भाई की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम दौलतपुर थाना इकदिल जनपद इटावा की कंचन के साथ हुई थी उसके एक 6 माह की पुत्री दिव्या भी है। इस घटना से मृतक की मां शारदा देवी पत्नी कंचन भाई अरविंद समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है वहीं मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.