G-4NBN9P2G16
विकास सक्सेना, औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शनिवार को डीएफसी डाउन रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। मालगाड़ी के चालक ने न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी, जिस पर स्टेशन मास्टर ने थाना अछल्दा पुलिस को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक छह माह की पुत्री भी है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्कपुर निवासी लगभग 23 वर्षीय बृजेंद्र उर्फ गोविंद राजपूत पुत्र स्वर्गीय गंगाराम राजपूत शनिवार को दोपहर अपने गांव के समीप स्थित खेत पर फसल में पानी लगाकर वापस लौटा था और लगभग 3 बजे वह पुनः घर से निकल गया और ग्राम गौतला के सामने डीएफसी डाउन रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से बृजेंद्र उर्फ गोविंद की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना गेहूं की फसल देखने आए एक किसान द्वारा उसके परिजनों को दी गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मालगाड़ी के चालक द्वारा न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को दी गई जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी गई जिस पर थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक शंभूनाथ पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गये और मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई अरविंद कुमार ने बताया है कि उसका भाई बृजेंद्र सुबह खेत पर गेहूं में पानी लगाकर घर आया था और बाद में वह घर से निकल गया पता नहीं कैसे मालगाड़ी की चपेट में आ गया। अरविंद ने यह भी बताया है कि उसके भाई की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम दौलतपुर थाना इकदिल जनपद इटावा की कंचन के साथ हुई थी उसके एक 6 माह की पुत्री दिव्या भी है। इस घटना से मृतक की मां शारदा देवी पत्नी कंचन भाई अरविंद समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है वहीं मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.