
चकिया, चंदौली। चकिया आदर्श नगर पंचायत निकाय चुनाव का आरक्षण अनारक्षित यानी सामान्य किसी भी जाति के महिला व पुरुष अपनी जोर आजमाइश निकाय चुनाव के मैदान में आकर कर सकते हैं। उसी में से नगर निवासी वार्ड नंबर 9 विभूति नगर नई बस्ती का एक चेहरा भी निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए ताल ठोकने को तैयार दिख रहा है। इस चेहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में आज 25 वर्ष कार्य करते हुए हो गये। लेकिन यह पहला मौका मिल रहा है कि निकाय चुनाव में जोर आजमाइश करने का फैसला ले चुका है। इस चेहरा को कांग्रेस पार्टी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है, इसकी संभावनाएं भी जताई जा रही है।
चकिया नगर निवासी वार्ड नंबर 9 विभूति नगर नई बस्ती के रहने वाले श्रीप्रकाश मिश्रा वर्तमान में कांग्रेस नगर अध्यक्ष हैं। श्री मिश्रा कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा देकर पार्टी के लिए दिन रात एक करते हुए देखे जा चुके हैं। वही श्री मिश्रा धरातल पर पार्टी के लिए आज से नहीं बल्कि 25 वर्षों से अपना पसीना बहा रहे हैं। श्री मिश्रा का कहना है कि 1998 से पार्टी से जुड़ कर धरातल पर कार्य करने का कार्य मेरे द्वारा किया गया है। जिससे वर्तमान के निकाय चुनाव में चेयरमैन पद का पार्टी से टिकट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य की पुराने से पुराने कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में उतारकर उन्हें विजई बनाया जाए।
बतादें कि श्री प्रकाश मिश्रा चकिया नगर के वह चेहरा है जिनके ऊपर आज तक कोई धब्बा व दाग नहीं लगा है। श्री मिश्रा नेक व अच्छी छवि के जुझारू कर्मठ कांग्रेस पार्टी के नेता है। श्री मिश्रा समय, समय पर चकिया नगर की समस्याओं को तहसील सहित जनपद स्तर तक उठाकर उनका हल कराने में जुटे रहते हैं। इसी का देन है कि श्री मिश्रा को आज नगर की जनता निकाय चुनाव में चेयरमैन बनाकर जीत का सेहरा बांधने को तैयार दिख रही है। श्री मिश्रा ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी मुझे इस बार टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है। कहा कि यदि निकाय चुनाव में नगर की जनता का साथ मिला तो तस्वीर सहित तस्दीक बदलने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा। नगर के बेरोजगार युवाओं सहित विकास कार्यों पर पैनी नजर रखकर उनको रोजगार सहित शासन की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जाएगा। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि इस बार आदर्श नगर पंचायत निकाय चुनाव का आरक्षण अनारक्षित सामान्य महिला, पुरुष होने से हमें मौका मिला है। पार्टी के सामने मेरे द्वारा प्रस्ताव भी रखा जा चुका है कि निकाय चुनाव में चेयरमैन पद का टिकट देकर चुनाव में उतारने का कार्य करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.