G-4NBN9P2G16
गाजियाबाद/पुखरायां। गाजियाबाद में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक युवक ने पहले पत्नी और बेटी का उस्तरे से गला रेता फिर खुद का गला भी रेत लिया।चीख पुकार सुनकर पड़ोसी आ गए।मगर कमरा अंदर से बंद था।दरवाजा तोड़ा तो सभी खून से लतपथ पड़े थे।आनन फानन में पड़ोसी तीनों को हॉस्पिटल ले गए।जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह की वजह से युवक ने घटना को अंजाम दिया है।महिला के भाई ने कहा कि जीजा बहन के कैरेक्टर पर शक करता था।इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया है।मामला लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा का है।मुकीमपुर गांव में 25 साल का जावेद रहता था।
चार साल पहले नई दिल्ली की सुंदरनगरी की रहने वाली साबरीन से उसका निकाह हुआ था।जावेद गाजियाबाद के बेहटा इलाके में मोबाइल शॉप का काम करता था।गाजियाबाद में ही वह बेटी और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था।शादी के दो तीन साल बाद से ही पति पत्नी में विवाद चल रहा था।जिसके चलते सबरीन पिछले आठ महीने से अपने मायके में थी।वह 20 दिन पहले ही अपने मायके से आई थी।शुक्रवार को दोनो के बीच किसी बात को लेकर एक बार फिर झगड़ा हुआ।विवाद इतना बढ़ गया कि जावेद ने सबरीन और तीन साल की बेटी हिबा का गला उस्तरे से रेत दिया।इसके बाद जावेद ने खुद पर भी उस्तरे से हमला कर लिया।
चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।दरवाजा अंदर से बंद था।उन्होंने दरवाजा खटखटाया।मगर किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला।इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया।यहां तीनों खून से लतपथ पड़े थे।पड़ोसी सभी को दिल्ली के जीबीटी अस्पताल ले गए।यहां डॉक्टरों ने सबरीन को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल बाप बेटी का इलाज चल रहा है।
सबरीन के भाई अनीश ने बताया कि जावेद सबरीन के कैरेक्टर पर शक करता था।जबकि सबरीन का आरोप था कि जावेद उसकी पिटाई करता था।और खर्च के रुपए नही देता था। सबरीन ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी।जिसकी सुनवाई महिला थाने में भी चल रही थी।बताया जा रहा है कि इस केश में दोनों की तारीख लगी हुई थी।सबरीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.