युवा अधिवक्ता सुमित राज कटियार का निधन न्याय व्यवस्था की अपूरणीय क्षति : मुलायम सिंह यादव
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा है कि युवा अधिवक्ता सुमित राज कटियार के निधन से न्याय व्यवस्था में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसे निकट भविष्य में भी पूर्ण करना कठिन होगा।

- साथी अधिवक्ताओं ने मौन रखकर दी श्रद्धान्जलि
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा है कि युवा अधिवक्ता सुमित राज कटियार के निधन से न्याय व्यवस्था में जो रिक्तता उत्पन्न हुई है उसे निकट भविष्य में भी पूर्ण करना कठिन होगा। उन्होंने कहा कि सुमित राज कटियार जैसा व्यवहार कुशल, कर्मठ,न्याय प्रिय अधिवक्ता मिलना मुश्किल है।
श्री यादव अपने साथी अधिवक्ता के निधन पर जनपद न्यायालय परिसर स्थित झंडेवाला पार्क में आयोजित एक शोक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अन्य अधिवक्ताओं ने मौन रखकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
शोक व्यक्त करने के लिए संपत लाल यादव, रविंद्र नाथ मिश्रा, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान, सुंदरलाल सचान,आनन्द कटियार, घनश्याम राठौर,सर्वेन्द्र सिंह, विशाल मिश्र, जितेंद्र बाबू,विश्व नाथ सिंह,सुलेखा यादव,कल्याण सिंह, रहीश अहमद,शिव गिरजा शंकर पाल,डी के सिंह, सरला अग्रवाल, संजय पाल,सुभाष चंद्र, मानवेंद्र, हरी प्रकाश, माधव कटियार, आसिफ अली,बलराम आदि उपस्थित हुए थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.