सरवनखेड़ा कानपुर देहात। युवा एकेडमी में प्रत्येक वर्ष की तरह युवा एकेडमी प्रशिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर महिला शक्ति कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें प्रबंधक जंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया।
कार्यक्रम में महिला शक्ति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वातिय स्थान पूनम व तृतीय स्थान प्रगति ने प्राप्त किया। तत्पशचात् समाजसेविका दीपिका सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला शक्तिकरन पर भाषण दिया और उनके मूल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए आपातकाल में सरकार द्वारा दिए गए 1090,112 जैसे नम्बर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है।
कार्यक्रम में छोटी चोटी बच्चियों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में युवा एकेडमी के वोलेंटियरो के बेहतरीन कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व ईनाम बांटें। कार्यक्रम की संचालिका प्रियंका सिंह, किरन, कुशमा देवी, वैशाली, आकांक्षा, शिवांगी, प्रगति, पूनम, निधि, रिया, राखी, दिव्यांशी, दीक्षा आदि उपस्थित रहीं।