यूक्रेन के सीमान्त देशों में फंसे भारतीय नागरिकों/छात्रों के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बरों पर करें सम्पर्क
शासन के निर्देशां की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानियां, पोलेण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में फंसे भारतीय नागरिकों/छात्रों के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये है,
कानपुर देहात,अमन यात्रा : शासन के निर्देशां की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यूक्रेन के सीमान्त देशों रोमानियां, पोलेण्ड, हैंगरी तथा स्लोवाकिया में फंसे भारतीय नागरिकों/छात्रों के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये है, जो इस प्रकार है रोमानियांः controlroombucharest@gmail.com, +40732 124309/771 632567/7451 161631/740 528123, पोलैण्डःcontrolroominwarsaw@gmail.com
+48 225400000/795850877/792712511, हंगरी : वाट्शप : +36 308517373, +36 308517373/13257742/13257743, स्लोवाकिया : Bratislava@mea.gov.in +421 252631377/252962916/951697560 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।