यूटा ने की स्कूलों के समय परिवर्तन की माँग
प्रदेशभर में लगातार पड़ रही गर्मी व बढ़ रही उमस के चलते हालत खराब है वहीं परिषदीय स्कूलों के बच्चे बिना पंखे व कूलर के सामूहिक रूप से बीमार पड़ रहे हैं। वर्तमान में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है।

- भारी उमस व गर्मी से हाल-बेहाल
- बिना पंखे-कूलर के परिषदीय स्कूलों में बच्चे हो रहे बीमार
कानपुर देहात। प्रदेशभर में लगातार पड़ रही गर्मी व बढ़ रही उमस के चलते हालत खराब है वहीं परिषदीय स्कूलों के बच्चे बिना पंखे व कूलर के सामूहिक रूप से बीमार पड़ रहे हैं। वर्तमान में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है।
दोपहर में 12 बजे के बाद उमसभरी गर्मी का प्रकोप चरम पर होता है। विद्यालयों में लगातार बच्चों के बेहोश होने की घटनाओं से चिंतित शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने विद्यालयों का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किये जाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि भारी संख्या में परिषदीय स्कूलों में विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं है और न ही उनमें पंखे-कूलर के समुचित प्रबंध हैं। जिन स्कूलों में पंखे टंगे भी हैं वे दिन में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण निरंतर चल नहीं पा रहे हैं जिसके चलते विद्यालय भवनों के अंदर की हालत गंभीर है। उन्होंने छात्र हित में प्रदेशभर के स्कूलों का समय अविलंब परिवर्तित किये जाने की मांग की है।
उक्त जानकारी देते हुए यूटा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह व जिला महामंत्री शिव गोविन्द ने संयुक्त रूप बताया है कि मौसम के प्रतिकूल होने तथा वर्तमान में स्कूलों का समय अव्यवहारिक होने के कारण जनपद के स्कूलों में छात्र उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.