अपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यूपीएसआईसी, रैंप, यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केन्द्र फिरोजाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ईएसजी कार्यशाला का आयोजन

जनपद में यूपीएसआईसी,रैंप यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा सोमवार को सूर्या होटल फिरोजाबाद में ओएसिस में पर्यावरण सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है

Story Highlights
  • उद्यमियों को दी गई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अपग्रेड स्केल अप और डिजिटलाइजेशन करने एवं सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी

फिरोजाबाद।जनपद में यूपीएसआईसी,रैंप यूपीकॉन एवं जिला उद्योग केंद्र द्वारा सोमवार को सूर्या होटल फिरोजाबाद में ओएसिस में पर्यावरण सामाजिक और शासन (ईएसजी) विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) की जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि यह योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त कार्यक्रम है।जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमो के प्रदर्शन में सुधार करना है।यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुमोदित सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित है।

png 20250217 192638 0000

रैंप योजना के कई अन्य उद्देश्य है जिसमें एमएसएमई के लिए बाजार और ऋण उपलब्धता में सहायता,केंद्रीय और राज्य स्तर पर संस्थाओं और शासन को मजबूत करना,केंद्र राज्य संबंधों और साझेदारी में सुधार,विलंबित भुगतान के मुद्दों का समाधान इत्यादि शामिल है।इस दौरान यूनिकॉर्न के ट्रेनर /एक्सपर्ट विवेक विक्रम ने कहा कि यह योजना आधुनिकरण को देखते हुए उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह योजना न केवल व्यावसायिक सपनों को साकार करने में मदद कर रहा है अपितु राज्यों के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहा है।

png 20250217 193258 0000

उन्होंने कहा कि कार्यशाला एमएसएमई को उनके उत्पाद और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और सतत विकास प्राप्त करने में मदद करेगी।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपयुक्त उद्योग फिरोजाबाद संध्या ने एम एस एम ई विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।कार्य शाला में ईएसजी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र पाल ने किया।इस मौके पर यूपिको के जिला कोऑर्डिनेटर आनंद कटियार, सहायक प्रबंधक शत्रुघ्न दिवाकर,सुनील कुमार,संदीप यादव प्रधान सहायक तरुण शर्मा अधिक संख्या में 79 उद्यमी गढ़ रंजीत कुमार,हेमलता,धर्मेंद्र कुमार,सुरेंद्र,शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading