सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। केंद्र सरकार द्वारा लाई गई यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में शिक्षक कर्मचारी संगठन लामबंद होकर 26 सितम्बर को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) और अटेवा (ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालेंगे। आक्रोश मार्च की तैयारी के क्रम में आज पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा के अकबरपुर स्थित जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को एक आवाज में एकीकृत पेंशन योजना का विरोध करना होगा क्योंकि यह योजना एनपीएस से भी ज्यादा घातक है। सरकार द्वारा दिए गए यूपीएस का पुरजोर विरोध करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष जारी रखना होगा।
मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज संखवार ने जिले के सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए अधिक सदस्यता करने वाली राजपुर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों बिहारी लाल आनंद देवेंद्र सिंह सैयद फरहान प्रदीप निरंजन दीपक कुमार वर्मा को सम्मानित किया। जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि आक्रोश मार्च 26 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे से अकबरपुर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय तक प्रस्थान करेगा। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) के विरुद्ध अपने आक्रोश को दिखाने का यह अवसर है साथ ही सरकार को यह भी चेताना है की पुरानी पेंशन की बहाली तक यह संघर्ष नहीं रुकेगा।
बैठक का संचालन कर रहे महामंत्री प्रताप भानु सिंह गौर ने जनपद के सभी शिक्षक और कर्मचारी संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। इस दौरान मीडिया प्रभारी अनन्त त्रिवेदी, गौरव मिश्रा, बहादुर सिंह, त्रिलोकचंद, सुखदेव बाबू, के एस भारती, आराधना सिंह, नीता सिंह, पुष्पा देवी, अनंत स्वरूप, ज्ञान बाबू, सोनू सिंह, अग्नीश कुमार, सर्वेश कटियार, भूरा सिंह, अनुपम चक्रवर्ती, मृदुला तिवारी, अमित कुमार, अजय वर्मा, आलोक दीक्षित, विकास सिंघल, विवेक त्रिपाठी, महाराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। बाल दिवस के अवसर पर पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में बाल…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहातl बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय महिला संगठन, बिलासपुर इकाई…
कानपुर देहात। शिवली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 5…
अमन यात्रा ब्यूरो, कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मूसानगर आगमन एक महत्वपूर्ण…
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण की…
This website uses cookies.