बांदा। उत्तर प्रदेश में चारों कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक विभिन्न विषयों के प्रवेश हेतु यूपीकैटेट-2022 आयोजित किया गया था। जो कि सकुशल सम्पन्न हुई। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन दिनांक 17.09.2022 को यूपीकैटेट-2022 की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों में परास्नातक एवं पी0एच0डी0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रदेश के 8 शहरों क्रमशः अयोध्या, आगरा, बरेली, बाँदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ में कुल 12 केन्द्रों तथा एम0बी0ए0 विषय के लिये 2 केन्द्र कानपुर एवं बनारस शहर में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जनपद बांदा में परास्नातक एवं पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा के समय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो0 एस0के0 िंसंह द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रदेश के बाकी केन्द्रों से भी केन्द्राध्यक्षों द्वारा सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु सूची दी गयी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने यह भी बताया कि परास्नातक में कुल 3660 परीक्षार्थी ने आवेदन किया था जिसमें 3400 अभ्यर्थी, पीएचडी में 1117 अभ्यर्थी में से 994 अभ्यर्थी तथा एम0बी0ए0 में 411 में 344 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यह परीक्षा प्रदेश में स्थित चार कृषि विश्वविद्यालयों मेरठ, कानपुर, अयोध्या एवं बाँदा के परस्नातक पाठ्क्रमों की कुल 809, पी0एच0डी0 की कुल 363 एवं एम0बी0ए0 की कुल 100 सीटों के लिए आयोजित की गयी है। इस परीक्षा में कुल 5188 में से 4738 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 400 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध रहा। शासन स्तर से सभी परीक्षा केन्द्रों के जिलों के संयुक्त कृषि निदेशक व बांदा जनपद के संयुक्त कृषि निदेशक डा0 एल0बी0 यादव, नोडल अधिकारी नामित किये गये थे। बांदा जनपद में केवल एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया जबकि अयोध्या में 2, आगरा में 1, बरेली में 1 कानपुर में 2, मेरठ में 1, वाराणसी में 2 तथा लखनऊ में 2 केन्द्रों पर परीक्षा सफलता एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। कृषि विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने यूपीकैटेट-2022 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुलसचिव प्रो0 एस0के0 सिंह, परीक्षा समन्वयक प्रो0 जी0एस0 पवार व प्रो0 अजय कुमार सिंह एवं सहायक कुलसचिव डा0 मोहम्मद नासिर एवं समस्त टीम को धन्यवाद दिया।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती रात एक किसान की मौत हो गई।घटना की जानकारी होने…
जालौन: संविधान दिवस पर लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते…
प्रयागराजl किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पहला वर्षगांठ धूमधाम से मनाया। 43/1 सरदार…
प्रयागराजl महाकुंभ-2025 के सुचारू संचालन के लिए, पुलिस आयुक्त प्रयागराज ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित…
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी एक युवक ने सोमवार को अज्ञात कारणों के…
This website uses cookies.