यूपीटेट परीक्षा की शिक्षक करें तैयारी, आवेदन के लिए जल्द होगी नोटिस जारी
लंबे इंतजार के बाद यूपी में टीचर बनने और बिना टीईटी पास किए पहले से कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने यूपीटीईटी की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आदेश के मुताबिक यूपीटीईटी की परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार यूपी टीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं

कानपुर देहात। लंबे इंतजार के बाद यूपी में टीचर बनने और बिना टीईटी पास किए पहले से कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने यूपीटीईटी की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आदेश के मुताबिक यूपीटीईटी की परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार यूपी टीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे तैयार हो जाएं क्योंकि जल्द ही एग्जाम को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। पिछली बार ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को हुई थी। तीन साल बाद ये एग्जाम लिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। बता दें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सभी शिक्षकों के लिए टीईटी एग्जाम अनिवार्य कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शिक्षक बनने, पहले से कार्यरत शिक्षकों को सेवा में बने रहने या प्रमोशन के लिए टेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया है, अगर कोई शिक्षक प्राथमिक स्तर की टेट परीक्षा पास करके प्राइमरी में कार्यरत है तो उसे प्रमोशन के लिए उच्च प्राथमिक स्तर की टेट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। सीटेट की तरह यूपी टेट का प्रमाण पत्र भी आजीवन मान्य होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.