यूपीपीएससी ने पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र किए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की महत्वपूर्ण पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में लगभग 1500 केंद्रों पर दो सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी।
प्रयागराज अमन यात्रा । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की महत्वपूर्ण पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में लगभग 1500 केंद्रों पर दो सत्रों में परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ 2021 के तहत 554 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पीसीएस के 538 तथा एसीएफ, आरएफओ के 16 पदों की भर्ती कराई जाएगी। इसमें 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण उसे स्थगित करना पड़ा। कोरोना नियंत्रित होने पर आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इसमें परीक्षा की तारीख 24 अक्टूबर तय की गई।
परीक्षा के लिए आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मीरजापुर व मथुरा में केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र का कहना है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दो पासपोर्ट फोटो व आइडी लेकर आना होगा।