यूपी : अब कार में बैठकर लगवा सकते हैं कोरोना का टीका, नोएडा में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन
इस अभियान को जिला प्रशासन और डीएलएफ मॉल मिलकर चला रहा है ताकि टीकाकरण बूथों पर लगने वाली लंबी लाइनों में कमी आए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके.

नोएडा,अमन यात्रा : नोएडा के डीएलएफ मॉल में ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. ये वैक्सीनेशन ड्राइव डीएलएफ मॉल और जिला प्रशासन के ज्वाइंट अभियान का हिस्सा है. शहर में वैक्सीनेशन का अभियान रफ्तार पकड़े इसी दिशा में ये अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ी में बैठकर कोरोना का वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
डीएलएफ मॉल के बाहर कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस अभियान को जिला प्रशासन और डीएलएफ मॉल मिलकर चला रहा है ताकि टीकाकरण बूथों पर लगने वाली लंबी लाइनों में कमी आए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके.
सीएम योगी ने कल की थी समीक्षा
बता दें कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की थी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाए, ताकि इस महामारी से लोग बच सकें. आज सीएम के आदेश पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने कुछ ही घंटे में ही ड्राइव इन वैक्सीनेशन चलाकर लोगों का टीकाकरण करना शुरू कर दिया है.
कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है इसीलिए सरकार टीकाकरण पर ज्यादा जोर दे रही है. हालांकि इस दौरान यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.