यूपी: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन जारी, अंडाकार आकार में नहीं होगा कोई गुंबद
अयोध्या में मस्जिद का डिजाइन जारी कर दिया गया है. इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने इसे जारी किया. बैठक के दौरान मस्जिद के निर्माण समेत तमाम अन्य बातों पर भी चर्चा की गई.


बैठक में शिलान्यास की भी चर्चा हुई
भव्य तरीके से बनाए जाने वाले मस्जिद के लेआउट और डिजाइन जारी कर दिए गए हैं. दरअसल, धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद की डिजाइन को लेकर शनिवार को हुई बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ आर्किटेक्ट भी शामिल हुए थे. जो लोग बैठक में शामिल नहीं हो सके उन्हें वर्चुअल तरीके से जोड़ा गया. बैठक में मस्जिद निर्माण, अस्पताल, रिसर्च सेंटर, कम्युनिटी किचन और म्यूजियम आदि की डिजाइन पर भी मुहर लगी. मस्जिद को लेकर शिलान्यास किनके हाथों होगा? निर्माण के चरण किस तरह आगे बढ़ेंगे, इन सभी मुद्दों पर बोर्ड ने काफी हद तक फैसला कर लिया है, लेकिन इसका ऐलान समय आने पर होगा.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.