यूपी: उपचुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने बिछानी शुरू की बिसात, जानें- विश्लेषण

उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. भाजपा ने हर सीट पर एक मंत्री और एक संगठन के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी है. बसपा ने सभी सीटों पर प्रभारी बना दिए हैं. कांग्रेस ने की 2 उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. तिथियां हालांकि अभी नहीं घोषित हुई हैं, फिर भी सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने तो अपने दो सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं. बसपा ने सभी सीटों पर प्रभारी बना दिए हैं. वहीं, आगे चलकर उम्मीदवार भी घोषित हो जाएंगे. भाजपा ने तो बहुत पहले से अपनी तैयारी तेज कर रखी है. समाजवादी पार्टी ने जहां पर उपचुनाव होने हैं, वहां वर्चुअल बैठकें और प्रदेश अध्यक्ष ने दौरा भी शुरू किया है. कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है.

भाजपा की है पूरी तैयारी
भाजपा ने हर सीट पर एक मंत्री और एक संगठन के पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी है. संगठन की ओर से स्थानों पर स्वयं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने दौरा करना शुरू किया है, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जौनपुर, देवरिया, बांगरमऊ और उन्नाव खुद पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने योजनाओं की झड़ी लगाकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया है. संगठन महामंत्री सुनील बसंल भी लगातर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. संपर्क अभियान भी शुरू हो चुका है.

कांग्रेस ने की 2 उम्मीदवारों का किया एलान
कांग्रेस ने रामपुर की स्वार सीट पर हैदर अली खां उर्फ हमजा को और उन्नाव की बांगरमऊ सीट से आरती वाजपेयी को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने पुराने और दिग्गज राजनीतिक परिवारों पर भरोसा जताया है. आरती के दादा उमाशंकर दीक्षित गांधी नेहरू परिवार के काफी नजदीक थे. वे काफी कद्दावर नेता माने जाते थे. पार्टी ने इसी तरह रामपुर सीट पर मिक्की मियां की तीसरी पीढ़ी को मैदान में उतारा है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आठों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए बाकायदे प्रभारी भी घोषित किए हैं.

बसपा ने बनाई कैडर के हिसाब से रणनीति
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पदाधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि पार्टी जिसे प्रभारी बनाती है, उसे ही अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया जाता है. बसपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी चयनित कर लिए हैं. उनकी घोषणा बाकी है. इस बार हर सीट पर जीतने वाले प्रत्याशी को मैदान पर उतारा जा रहा है. हर कैडर के हिसाब से रणनीति बनाई जा रही है.

जीत से बढ़ेगा आत्मविश्वास
जिन आठ सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें जौनपुर की मल्हानी और रामपुर की स्वार सीटें सपा के पास थीं. बाकी 6 सीटें भाजपा के पास थीं. बसपा अगर एक भी सीट पर चुनाव जीतती है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. अभी तक जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से कानपुर की घाटपुर सीट के लिए कुलदीप संखवार और देवरिया से अभयनाथ त्रिपाठी का नाम प्रमुखता से है. हालांकि, इसी प्रकार करीब सभी सीटों पर नाम तय हो गए हैं, लेकिन पार्टी की ओर से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.

आगे के लिए बड़ा संकेत देंगे उपचुनाव
वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि आमतौर पर उपचुनाव सत्तारूढ़ दल का इम्तिहान माना जाता है. यूपी में विधानसभा चुनाव साल 2022 में होने हैं. ऐसे में इस उपचुनाव से आगे का रुख पता चलेगा. विपक्ष के लिए भी अपने को जनता के सामने खरा साबित करने का ये बेहतरीन मौका होगा. उपचुनाव के परिणाम आगे आने वाले चुनाव के लिए बड़ा संकेत देगा.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत,रेलवे ट्रैक पर मिला शव

कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की…

13 hours ago

रक्षाबंधन को लेकर खाद्य विभाग का अभियान, 8 सैंपल लिए गए

कानपुर देहात: आगामी रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर, कानपुर देहात में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन…

13 hours ago

बाढ़ पीड़ितों के लिए समाजवादी पार्टी की ‘PDA रसोई’ बनी सहारा

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात : भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों…

14 hours ago

भोगनीपुर पुलिस ने 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोचा

पुखरायां। जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत,…

15 hours ago

जब देश समाज स्वस्थ रहेगा तो हमारा भारत एक मजबूत राष्ट्र बनेगा – जितेंद्र सिंह गुड्डन

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात,अकबरपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डन ने कहा है…

15 hours ago

मशहूर जादूगर सम्राट जांबाज का निधन

औरैया- शहर के जाने-माने मशहूर जादूगर सम्राट जांबाज का देर शाम निधन हो गया वह…

16 hours ago

This website uses cookies.