उत्तरप्रदेश
यूपी : कासगंज-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर खाली मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई नुकसान नहीं
उत्तर प्रदेश के कासगंज-फर्रुखाबाद रेल मार्ग मंगलवार सुबह खाली मालगाड़ी की 6 बोगियां बेपटरी हो गईं. बोगियों को हटाने का काम शुरू किया है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
राजेंद्र सिंह ने बताया कि वैगन पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुचकर राहत कार्य को प्रारम्भ कर दिया. इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अखिलेश त्रिपाठी, घटना स्थल पर 7.45 बजे पहुंच गए. मंडल नियंत्रण कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं और पटरी से उतरे वैगनों को वहां से हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
राजेंद्र सिंह ने बताया कि वैगन पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुचकर राहत कार्य को प्रारम्भ कर दिया. इज्जतनगर मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अखिलेश त्रिपाठी, घटना स्थल पर 7.45 बजे पहुंच गए. मंडल नियंत्रण कक्ष से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं और पटरी से उतरे वैगनों को वहां से हटाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
जान माल का नुकसान नहीं
जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना सहायता गाड़ी कासगंज से 7.15 बजे एवं कानपुर सेंट्रल से 9.05 बजे तथा कासगंज से क्रेन 6.50 बजे दुर्घटना स्थल पर पहुंच गईं. वैगन पटरी से उतरने के कारण ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद संचालित किया गया. दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के शेष भाग को 09.10 बजे पटियाली यार्ड में खड़ा कर दिया गया है. मालगाड़ी खाली थी इसलिए जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.