उत्तरप्रदेश
यूपी के गोंडा में सोते समय तीन बहनों पर एसिड अटैक, तीनों झुलसीं, एक की हालत गंभीर
एसिड अटैक में तीनों बहनें झुलस गई हैं. एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक ही कमरे में थी तीनों बहनें
एसिड अटैक की ये सनसनीखेज वारदात परसपुर क्षेत्र के पसका गांव की है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें एक ही कमरे में सो रही थी. कमरे मे लगे रोशनदान से तेजाब फेंका गया हैं. बड़ी बहन के ऊपर अधिक मात्रा मे तेजाब गिरा है जबकि दो अन्य बहनों पर तेजाब के छीटें पड़े हैं. तीनों बहनें अनुसूचित जाति की हैं. बड़ी बहन की उम्र करीब 17 वर्ष है जबकि एक की उम्र 12 व सबसे छोटी की उम्र करीब 8 वर्ष है.
एसिड अटैक की ये सनसनीखेज वारदात परसपुर क्षेत्र के पसका गांव की है. बताया जा रहा है कि तीनों बहनें एक ही कमरे में सो रही थी. कमरे मे लगे रोशनदान से तेजाब फेंका गया हैं. बड़ी बहन के ऊपर अधिक मात्रा मे तेजाब गिरा है जबकि दो अन्य बहनों पर तेजाब के छीटें पड़े हैं. तीनों बहनें अनुसूचित जाति की हैं. बड़ी बहन की उम्र करीब 17 वर्ष है जबकि एक की उम्र 12 व सबसे छोटी की उम्र करीब 8 वर्ष है.
परसपुर एसओ सुधीर सिंह ने एसिड अटैक की पुष्टि की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पूरे मामले को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि तीन सगी बहनों पर किसी केमिकल से अटैक हुआ है. जिला अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व पुलिस टीम को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.