उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु करें आवेदन

भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री नगर नई दिल्ली के पत्र एवं निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के अनुक्रम में जिला दिव्यागजन कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है

अमन यात्रा, कानपुर देहात। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री नगर नई दिल्ली के पत्र एवं निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के अनुक्रम में जिला दिव्यागजन कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमे ओएमआर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 11/07/2023 से 10/08/2023 है। आवेदन में त्रुटि सुधार 12-08-2023 से 16-08-2023 तक किया जा सकता है, परीक्षा तिथि 29सितंबर 2023 है, जिसमे पात्रता की शर्ते आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।उसे ओबीसी या ईबीसी या डीएनटी श्रेणी से सम्बन्धित होना चाहिए। उन्हें टाप क्लास स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।

उन्हें 2023-24 में कक्षा 9 या कक्षा 11 (यथा संदर्भित) उत्तीर्ण होना चाहिए।माता-पिता / अभिभावक की सभी स्रोतों से आय रू० 2.50 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लड़के एवं लड़कियों दोनों आवेदन करने के पात्र हैं। लड़कियों के लिए आवश्यक पात्रता लड़कों के समान ही है। यह परीक्षा दिनांक 29-09-2023 को आयोजित की जायेगी।

उक्त योजना के अन्तर्गत कक्षा 9/10 के लिये रु0 75,000-00 एवं कक्षा 11 के लिये रु० 1,25,000-00 अवार्ड के रूप में दी जायेगी। अधिक जानकारी https://yet.nta.ac.in पर  प्राप्त की जा सकती है।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button