अंसारी को व्हीलचेयर पर लाया गया काेर्ट
पंजाब और यूपी सरकार में देखने काे मिला है टकराव
उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार अंसारी काे साथ ले जाने की मांग कर चुकी है, लेकिन हर बार उसे खाली हाथ ही लौटना पड़ा। हर बार अंसारी की खराब सेहत को वजह बताया गया। अंसारी की रीढ़ की हड्डी में तकलीफ बताई गई है और उसे हाई लेवल शुगर भी है। मेडिकल बोर्ड के अनुसार इसी वजह से वह लंबा सफर नहीं करता। गाैरतलब है कि अंसारी काे लेकर पंजाब और यूपी सरकार में टकराव चल रहा है। यूपी के सीएम याेगी आदित्यनाथ का कहना है कि पंजाब सरकार अंसारी काे बचा रही है।