यूपी के राज्य कर्मचारियों को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में होगा इजाफा
केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा देने की तैयारी कर रही है।दीपावली के पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा।
लखनऊ/कानपुर देहात। केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर तोहफा देने की तैयारी कर रही है।दीपावली के पहले यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा। केंद्र के ऐलान के बाद यूपी सरकार के वित्त विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रस्ताव के तहत 12 लाख शिक्षकों, कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनरों का 4-4 फीसदी डीए बढ़ेगा। कैबिनेट मंजूरी के बाद 1 जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा।
पिछली अवधि का एरियर भी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलेगा।बता दें कि सरकार की ओर से साल में दो बार डीए हाइक का ऐलान किया जाता है। पहला हर साल 1 जनवरी से और दूसरा 1 जुलाई से लागू होता है। खबरों की माने तों कर्मचारियों के बढ़े हुए डीए का भुगतान एरियर के साथ अक्टूबर महीने की सैलरी में कर दिया जाएगा।