यूपी के 29 शिक्षा अधिकारियों को मिली पदोन्नति
प्रदेश सरकार ने बुधवार को देर रात जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के 29 अधिकारियों को पद स्थापित किया है।

- कानपुर देहात जनपद के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजभूषण चौधरी बने डीआईओएस
राजेश कटियार,कानपुर देहात। प्रदेश सरकार ने बुधवार को देर रात जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के 29 अधिकारियों को पद स्थापित किया है। इसके तहत गाजीपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) का प्रभार संभाल रहे भास्कर मिश्र को गाजीपुर का डीआईओएस एवं कानपुर देहात जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) का प्रभार संभाल रहे ब्रजभूषण चौधरी को कानपुर देहात, वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा को डायट सहारनपुर से सहारनपुर, प्रभारी डीआईओएस राम चंद्र को गोण्डा से गोण्डा, गाजियाबाद डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्रशेखर को आगरा, सिद्धार्थनगर से बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय को मुरादाबाद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या पवन कुमार को अयोध्या का डीआईओएस बनाया गया है।
इसी तरह बीएसए प्रकाश सिंह को चंदौली से सिद्धार्थनगर, देवरिया के प्रभारी डीआईओएस शिवनारायण सिंह को देवरिया का डीआईओएस बनाया गया है। प्रवक्ता सीटीई लखनऊ सीमा को सहायक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ, जौनपुर के प्रभारी डीआईओएस जयकरन यादव को बिजनौर, रायबरेली डायट में तैनात् वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका चतुर्वेदी को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-1) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार यादव को बिजनौर से डीआईओएस द्वितीय कानपुर, अंशुमान प्रभारी डीआईओएस भदोही को भदोही, सतीश कुमार प्रभारी डीआईओएस मैनपुरी को मैनपुरी, माया राम वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मऊ को डीआईओएस मिर्जापुर, रति वर्मा प्रभारी डीआईओएस झांसी को डीआईओएस झांसी बनाया गया है। इसके अलावा वरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार त्यागी, चंदना राम इकबाल, लालजी यादव, शाहीन, दीप्ति वार्ष्णेय, सत्येंद्र कुमार सिंह हेमंत राव, दीवान सिंह, अमित सिंह अर्चना गुप्ता और अंजलि अग्रवाल को बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर रखा गया है जहां इन्हें नई तैनाती दी जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.