यूपी : कोरोना काल में हो गया ‘खेला’, पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला
यूपी में पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फर्म ने ट्वीट के माध्यम से सीएम योगी को मामले की जानकारी दी है. इसके बाद मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

सीएमडी के अनुसार इसके बाद फर्म ने 8 जून 2020 से अक्टूबर 2020 तक 8 बार में पूरे माल की सप्लाई कर दी. इसमें 50 हजार पीपीई किट और 30 लाख मास्क की सप्लाई थी. इसके बाद जब फर्म ने कॉरपोरेशन से भुगतान मांगा तो बताया गया कि कोई ऑर्डर ही नहीं दिया गया और न कोई सप्लाई ली गई है. कॉरपोरेशन से भुगतान न होने पर फर्म ने ट्वीट के माध्यम से सीएम योगी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कॉर्पोरेशन की तरफ से इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया है कि सप्लाई परचेस आर्डर पर अधिकृत हस्ताक्षर में महाप्रबंधक क्रय लिखा है जबकि यूपी मेडिकल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड में ऐसा कोई पद नहीं है. इसके अलावा फर्म ने जिन पतों पर आपूर्ति बताई वो भी फर्जी हैं. कॉरपोरेशन की एमडी कंचन वर्मा ने कहा कि ये कॉरपोरेशन से बाहर धोखाधड़ी का मामला है. लेकिन, क्योंकि इसमें कॉरपोरेशन का नाम इस्तेमाल हुआ है इसलिए FIR कराई है. मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.