लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही छात्रों को फ्री लैपटॉप योजना का लाभ देने वाली है. इसके लिए प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. इस योजना के तहत मेधावी छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट्स मिलेंगी. सरकार ने कुछ समय पहले ही इस योजना के छात्रों को लाभ देने की घोषणा की थी. करीब 22 लाख छात्रों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है. ऐसे छात्र जो यूपी के स्थाई निवासी हैं और उनकी 10वीं और 12वीं में 65 फीसदी या उससे अंक अधिक हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इसके अलावा, यूजी, पीजी, पॉलिटेक्निक आदि कोर्स के स्टूडेंट्स भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए छात्रों को यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद उनके कॉलेज से संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स का डेटा अपलोड किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को (up.nic.in) वेबसाइट पर जाना होगा. यहां गवर्नमेंट स्कीम कॉलम के अंतर्गत इस स्कीम पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा.
जल्द ही शुरू होगा लैपटॉप बांटने का काम
लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लॉन्च करने की योजना बनाई है. जल्द ही ये पोर्टल लॉन्च होगा और इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने का काम शुरू हो जाएगा. छात्रों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है.
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.