15 लोगों को जेल भी भेज गया
दरअसल, जब धान खरीद शुरू होने वाली थी, उसी समय किसानों के लिए जिला अधिकारी पुलकित खरे भगवान बनकर आए. इनके आते है इनकी ईमानदारी के चर्चे भी शुरू हो गए. धान खरीद को लेकर ताबड़तोड़ मीटिंग, अलग से अधिकारियों को लगना, कंट्रोल रूम बनाना जहां किसान फोन पर शिकायत दर्ज कराते थे, जिसके निस्तारण के लिए तैनात अधिकारी फोन करने वाले किसान को फॉलों करते थे. इसके अलावा क्रय केंद्रों पर लेखपाल की तैनाती भी की गई थी. इसके अलावा केंद्र प्रभारियों, राइस मिलों, ठेकेदारों, लेखपालों कि लापरवाही पर कार्रवाई की गई. धान खरीद को लेकर हर गतिविधि पर नजर रखी गई. अब तक धान खरीद में जो सिस्टम था उससे जुड़े अधिकारियों, बिचौलियों, लेखपाल, राइस मिलर, ठेकेदार जो सिस्टम में गड़बड़ करते थे सभी पर कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर 29 पर एफआईआर हुई और 15 को जेल भी भेज गया.
डीएम ने बदल दी तस्वीर
इसी के बाद धान की खरीद में सख्ती का फॉर्मूला इतना कामयाब हुआ की किसान केंद्रों पर डटे रहे और अपना धान केंद्र पर ही बेचा. पिछले साल की तुलना में इस साल किसानों ने MSP से ज्यादा पर अपना धान बेचा. रिकॉर्ड तोड़ते हुए पीलीभीत धान खरीद के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि डीएम पुलकित खरे ने धान खरीद को चैलेंज के रूप में लिया और तस्वीर बदल दी. धान के बाद अब गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो चुकी है. किसानों को फायदा मिलता हुआ दिख रहा है.
लागू होना चाहिए फॉर्मूला
धान खरीद में सत्ताधारी नेताओं की भी नहीं चली और 22 हजार किसानों ने MSP पर धान बेचा. जिला अधिकारी पर इतना भरोसा हो गया कि किसान केंद्र पर ही डटे रहे और धान तौलाकर ही दम लिया. अगर, धान खरीद में जिला अधिकारी पीलीभीत के फॉर्मूले को लागू कर दिया जाए तो पूरे प्रदेश में MSP का फायदा किसानों को मिलेगा. किसान कानून और धरने की कोई जरूरत नहीं, बस सिस्टम को ठीक करने के सख्त कदम उठाने होंगे.
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
This website uses cookies.