लखनऊ
यूपी पीसीएस 2021 में एक पद पर 1750 दावेदार, करीब सात लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
UP PCS 2021 यूपीपीएससी की पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब सात लाख आभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहला मौका है जब आवेदकों की संख्या छह लाख से अधिक हुई है। इसके चलते अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है।

लखनऊ ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब सात लाख आभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह पहला मौका है जब आवेदकों की संख्या छह लाख से अधिक हुई है। इसके चलते अभ्यर्थियों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। आयोग ने अलग-अलग विभागों में चार सौ पद की भर्ती निकाली है। आवेदकों की संख्या पर गौर करें तो एक पद के लिए करीब 1750 दावेदार हैं, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए कुल पद के अनुरूप सिर्फ 13 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। यानी एक पद पर 13 अभ्यर्थी ही पास होंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है।