उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

यूपी पुलिस परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराते चार गिरफ्तार

एसटीएफ नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करते एक महिला अभ्यर्थी समेत चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

पुखरायां। एसटीएफ नोएडा यूनिट ने गाजियाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करते एक महिला अभ्यर्थी समेत चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

तीन युवक परीक्षा केंद्र के बाहर कार में बैठकर ब्लूटूथ के जरिए महिला अभ्यर्थी को नकल करा रहे थे।पकड़े गए आरोपी गुरुचरण निवासी सिखेड़ा मुजफ्फरनगर,राजकुमार उर्फ नीटू निवासी नरसैना बुलंदशहर,आयुष चौधरी और रिया चौधरी निवासी निवाड़ी गाजियाबाद हैं।आरोपियों के पास से 3 ब्लूटूथ डिवाइस,7 ईयर फोन,माइक्रोफोन,4 स्पेयर बैटरी,2 सिम कार्ड,आदि सामान रिकवर हुआ है।

इन सभी की गिरफ्तारी गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के सीआरएस पब्लिक स्कूल के बाहर से हुई है।पूंछतांछ में पता चला है कि गुरुचरण मेरठ में फिजिकल की ट्रेनिंग स्कूल चलाता है।वहीं पर शामली का मोनू मलिक और सहारनपुर का प्रिंस ट्रेनिंग लेने आते थे।मोनू मलिक बागपत के कपिल संग मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी करने का गैंग चलाने लगे।इसी गैंग में गुरुचरण भी शामिल हो गया।

इस गैंग ने गाजियाबाद की रिया चौधरी को नकल से पास कराने का ठेका लिया था।रिया के कान में एक छोटा ब्लूटूथ फिट किया गया।एक छोटा माइक्रोफोन उसके कालर के अंदर फिट किया गया।जो सिम कार्ड के जरिए कनेक्ट था।रिया परीक्षा रूम में जब पेपर पढ़ती तो बाहर कार में बैठे गैंग तक उसकी आवाज पहुंचती और वो सर्च करके उसका आंसर बता देते थे।पकड़े गए आरोपियों में एक 32 साल का राजकुमार है।राजकुमार ने 2013 में यूपी पुलिस परीक्षा दी।लेकिन सफल नहीं हुआ।

अब ओवरएज हो चुका था।इसलिए उसने खुद का नाम बदलकर नीटू किया और इस नाम से हाईस्कूल में एडमिशन लिया।उसने आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी इसी नाम ने बनवा लिए थे।राजकुमार उर्फ नीटू का 18 फरवरी को सहारनपुर में पेपर होना था।उससे पहले वो भी पकड़ा गया।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading