यूपी: प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक में जा घुसी, 14 की मौत
प्रतापगढ़ में ट्रक और जीप की भिंडत में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई है. यहा हादसा बीती रात प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुआ.

अपने गांव लौट रहे थे
कुंडा थाना क्षेत्र के चौंसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी. बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी. वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से कुंडा स्थित गांव लौट रहे थे. मानिकपुर थाना क्षेत्र में देशराज का इनारा के पास तेज रफ्तार बोलेरो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इसके बाद चीख पुकार मच गई.
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर पहुंचे लोगों की पास जाने की भी हिम्मत नहीं हुई. उधर से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से शवों को बाहर निकाला और कुंडा सीएचसी पहुंचाया. उधर, हादसे की सूचना गांव में पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. शादी समारोह में भी मातम छा गया.
वहीं इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और हरसंभव मदद करने का कहा.
हादसे में जान गंवाने वालों के नाम
पवन कुमार(10)
दयाराम (40)
अमन (7)
रामसमुझ (40)
अंश (9)
गौरव कुमार (10)
नान भैया (55)
सचिन (12)
हिमांशु (12)
मिथिलेश कुमार (17)
अभिमन्यु (28)
पारसनाथ (40)
चालक बबलू (22)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.