यूपी बोर्ड परीक्षा: नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन सख्त, विशेष निगरानी के निर्देश
आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह से दिशा-निर्देश प्राप्त किए

कानपुर नगर। आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह से दिशा-निर्देश प्राप्त किए। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन पूर्ण सुचिता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। साथ ही, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। कानपुर नगर में कुल 123 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जहां 5489 कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 94271 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नकल करने या कराने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.