G-4NBN9P2G16
पुखरायां।शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कानपुर देहात जनपद के कोचिंग संस्थान भी पीछे नहीं रहे।बोर्ड परीक्षा परिणाम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विद्या सजीवन कोचिंग संस्थान हलधरपुर के छात्र छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया।इस अवसर पर संस्थान द्वारा छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।बताते चलें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।परीक्षा परिणाम में जनपद के कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया।तहसील क्षेत्र के हलधरपुर गांव स्थित विद्या संजीवन कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने हाईस्कूल परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।छात्र विष्णु ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जनपद व कोचिंग संस्थान का मान बढ़ाया।छात्रा मुस्कान यादव ने 85.5, कौशल ने 80, समीक्षा ने 80 व हिमांशु ने 73 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।सोमवार को संस्थान में परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं ट्रॉफी इत्यादि भेंट कर उनका सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि चंद्रभान सिंह प्रबंधक बाल शक्ति हायर सेकंडरी स्कूल बरगवां,विद्या सजीवन कोचिंग संस्थान के संस्थापक सतीश शर्मा,प्रबंधक आशीष शर्मा,प्रधानाचार्य अनुपम कुमार आदि ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कठोर परिश्रम के अलावा कोई दूसरा शॉर्ट कट रास्ता नहीं है।कठोर परिश्रम तथा अनवरत प्रयास से किए गए कार्यों में सफलता अवश्य ही हासिल होती है।उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को बताया तथा भविष्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज सेवा की बात कही।इस मौके पर शिक्षक संदेश,पुष्पेंद्र कुमार,रक्षा सविता,विशाल,जयशंकर,शैलेंद्र कुमार,मनोज शर्मा,ब्रजेश कुमार,शिव,विशाल,अनिल कुमार,ज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.