गाँव में आई खुशहाली भूमिपूजन संग पाइप लाइन बिछाने का काम हुआ शुरू
विकासखंड मैंथा के ग्राम पंचायत भँवर पुर में लगेगी पानी की टंकी क़रीब साढ़े पांच हजार की आबादी को मिलेगा लाभ ग्राम प्रधान ने आज भूमि पूजन कर किया शुभारंभ।

- पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों के चेहरों पर आई मुस्कान
ज्ञान सिंह, कानपुर देहात। विकासखंड मैंथा के ग्राम पंचायत भँवर पुर में लगेगी पानी की टंकी क़रीब साढ़े पांच हजार की आबादी को मिलेगा लाभ ग्राम प्रधान ने आज भूमि पूजन कर किया शुभारंभ।
ये भी पढ़े- अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई घर के अंदर फांसी हुई मौत
भँवर पुर गोसाईं पुर चैनपुर सहित तीन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की वर्षों की पीने के पानी की समस्या का अब समाधान होगा। ग्राम प्रधान व कुछ प्रबुद्ध जनों ने भूमि पूजन कर पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को ग्राम प्रधान ने भी शुभकामनाएं दी।
भँवर पुर क्षेत्र में तीनों गांवों में पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिससे यहाँ की जनता हैंडपम्पों से ही पानी पीते थे। गर्मियों में पानी का लेवल कम हो जाने पर हैंडपम्प पानी देना बंद कर देता था। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता था।जिससे जल निगम के द्वारा सीघ्र ही टँकी का निर्माण करवाकर हर गलियों में पाइप लाइन विछवाने शुरू कर दिया गया है जल निगम के द्वारा इस प्रकार से की जा रही पानी की व्यवस्था से तीनों गांवों की जनता के चेहरे में खुशी देखने को मिली। भूमि पूजन में ग्राम प्रधान रामनरेश कुशवाहा, बीरेंद्र सिंह(वी के)रामकुमार कुशवाहा, लादेन कुशवाहा(पप्पू)गोपी दीक्षित, दिनेश कुशवाहा(टेन्ट वाले)रामबालक कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.