दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ली किशोर की जान, साथी घायल
कानपुर देहात के शिवली कल्याणपुर मार्ग पर राजपुर पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर राज की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

- अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर
- पुलिस अज्ञात वाहन व फरार चालक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली कल्याणपुर मार्ग पर राजपुर पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर राज की मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
खेतों की रखवाली करने जा रहे थे किशोर
बाघपुर गांव के दोनों किशोर खेतों में फसल की रखवाली करने के लिए पैदल जा रहे थे। इसी दौरान, राजपुर पुलिया के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल किशोरों को कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा, जहां गंभीर चोटों के कारण राज की मौत हो गई।
परिवार में छाया मातम
मृतक राज के परिवार में मां शशि, भाई आनंद, रौनक और रुद्र हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में भी मातम छा गया है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे में शामिल वाहन की तलाश कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.