नोएडा,अमन यात्रा : यूपी सरकार के आदेश के बाद प्रदेशभर में 6-8 कक्षा तक के सभी स्कूल 10 फरवरी से खोल दिए गए हैं. हालांकि, छात्र स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं हैं. परिजनों की मंजूरी पर वो घर रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं. सरकार के आदेश के बाद नोएडा के बड़े प्राइवेट स्कूलों ने भी 6-8 कक्षा के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. हालांकि, स्कूलों की तरफ से बच्चों के माता-पिता को विकल्प भी दिया गया था. परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहज नहीं हैं तो वे ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प ले सकते हैं.
कुछ स्कूलों ने अगले कुछ दिनों में छात्रों को बुलाने का फैसला किया है. वहीं, कुछ अन्य स्कूलों ने कहा है कि वे नए शैक्षिक सत्र में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे, जो अगले महीने शुरू होने वाली हैं. बता दें कि हाल ही में यूपी सरकार ने एक आदेश में स्कूलों से 6-8 तक के छात्रों को बुलाने को कहा था. हालांकि इसके लिए परिजनों की सहमति लेने के लिए कहा गया था. ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन (एएसपीए) के अनुसार, एक सर्वेक्षण में पता चला है कि लगभग 90% माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बारे में उलझन में हैं.
अक्टूबर में खुल चुके हैं 9-12 के स्कूल
हालांकि, पिछले साल अक्टूबर से कक्षा 9-12 के छात्र स्कूल खुल चुके हैं. ज्यादातर पैरेंट्स का कहना है कि सीनियर छात्रों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना आसान है, लेकिन एक साल के अंतराल से लौटने के बाद छोटे बच्चों के लिए ये मुश्किल है.
क्या है निजी स्कूलों का प्लान
- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल- फाइनल परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. ऑफलाइन कक्षाएं 1 मार्च से नए शैक्षिक सत्र में शुरू होंगी
- डीपीएस नोएडा- ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. 10 फरवरी से शिक्षक स्कूल आ चुके हैं. 15 फरवरी से छात्रों को भी बुलाया गया है.
- कैम्ब्रिज स्कूल, नोएडा- छात्र फाइनल एग्जाम के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध हो सकते हैं. 1 अप्रैल से नए सत्र में ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी
- शिव नाडर स्कूल- कक्षा 6-8 तक के छात्रों को परिजनों की मंजूरी के साथ स्कूल बुलाया गया है.