कानपुर देहात: रसूलाबाद में झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, तलाश जारी
रसूलाबाद के लालगांव में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बच्ची लावारिस हालत में मिली है। गुरुवार (24 जुलाई 2025) को क्षेत्रीय लोगों ने इस संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन कानपुर देहात को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

- चाइल्ड हेल्पलाइन और प्रशासन ने संभाला; उपचार जारी, परिजनों से संपर्क की अपील
कानपुर देहात – रसूलाबाद के लालगांव में झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात दुधमुंही बच्ची लावारिस हालत में मिली है। गुरुवार (24 जुलाई 2025) को क्षेत्रीय लोगों ने इस संबंध में चाइल्ड हेल्पलाइन कानपुर देहात को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव के मार्गदर्शन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम तत्काल सूचना स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने बताया कि 23 जुलाई 2025 की सुबह करीब 10 बजे किसान रामबाबू और उनके बेटे राहुल को खेत में खाद डालते समय पुलिया के पास झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी थी। राहुल ने जाकर देखा तो बच्ची बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। किसान के परिवारजनों ने बच्ची की प्राथमिक देखभाल की।
चाइल्ड हेल्पलाइन की परियोजना समन्वयक रिचा तिवारी ने बताया कि थाना रसूलाबाद को सूचना देकर बच्ची को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है। बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद में दिखाया गया और बाद में बाल कल्याण समिति कानपुर देहात को सूचित करते हुए उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन द्वारा बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है। जिस किसी को भी बच्ची के माता-पिता या रिश्तेदारों के संबंध में कोई जानकारी हो, वे बाल कल्याण समिति कानपुर देहात, जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात या चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर संपर्क कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.