यूपी में नहीं होगी बिहार जैसी स्थिति, बड़े अंतर से हारेगी बीजेपी : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. ईवीएम के बारे में मैं आज भी कह रहा हूं कि उस पर किसी को भरोसा नहीं है.
सदन के भीतर सरकार अपनी गरिमा खो चुकी है- अखिलेश
सपा मुखिया ने कहा कि सदन के भीतर सरकार अपनी गरिमा खो चुकी है. सदन के भीतर सरकार की भाषा बदल गई है. इससे मालूम चलता है कि अब सरकार जाने वाली है. लोकतंत्र में ठोक दो की भाषा नहीं हो सकती. संस्थाओं को खत्म करने का काम इससे पहले कभी नहीं हुआ. सरकार को विपक्ष की कोई परवाह नहीं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के साथ सरकार ने धोखेबाजी की. झांसी, महोबा, ललितपुर के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं. सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया. जनता सरकार से ऊब चुकी है. आने वाले चुनाव में वह इसे हटाने का काम करेगी.
अखिलेश ने हाथरस कांड में सपा कार्यकर्ता के नाम आने को नकारते हुए इसे बीजेपी आईटी सेल की साजिश बताया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस गांव में यह घटना हुई, वहां हमारी पार्टी का एक भी कार्यकर्ता नहीं है. सरकार सदन में गलत बयानी कर रही है. उसके आईटी सेल कार्यकर्ता सपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.