कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यूपी में महानवमी यानि 11 अक्टूबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गा नवमी के दिन छुट्‌टी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें साफ किया गया है कि दुर्गानवमी के मौके पर छुट्टी रहेगी।

राजेश कटियार,कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दुर्गा नवमी के दिन छुट्‌टी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें साफ किया गया है कि दुर्गानवमी के मौके पर छुट्टी रहेगी। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले स्कूल और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में 2024 को लेकर जारी छुट्टियों की तालिका को संशोधित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिषद के अधीन संचालित स्कूल और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।

इसको लेकर सभी डीएम और संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बताते चलें अक्टूबर के महीने को अगर छुट्टियों का महीना कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। इस महीने का इंतजार बच्चों से लेकर दफ्तर में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को होता है। इसी महीने में दुर्गा पूजा, दिवाली जैसे और भी कई त्योहार मनाए जाते हैं। सभी लोग आनंद, उल्लास और खुशी से इन त्यौहारों को मनाते हैं। इस बार आपकी खुशी दोगुनी होने वाली है क्योंकि अक्टूबर में आपको एक साथ 3 छुट्टियां मिल रही हैं। बता दें कि 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के कारण अवकाश रहेगा।

इसके बाद 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर आदि बंद रहेंगे। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस दौरान आप अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button