लखनऊ, अमन यात्रा । सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में खाली पड़े अमीनों के पद भरे जाएंगे। बकाया वसूली पर बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग 315 राजस्व अमीनों की भर्ती की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश के 20 बड़े जिलों में 150 नियमित और 55 जिलों में 165 सीजनल अमीनों की भर्तियां करने का इरादा है। विभाग की ओर से भर्ती के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस भर्ती को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कराएगा। चुनावी सीजन में यूपी सरकार भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी कर सकती है।
कोरोना महामारी के कारण वैट और जीएसटी की वसूली प्रभावित हुई है। नए व्यापारियों का पंजीकरण कराने पर भी विभाग का जोर है। अमीनों पर बकाये राजस्व की वसूली की जिम्मेदारी होती है। विभागीय सतर पर हुई समीक्षा में पाया गया कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए अमीनों की भर्तियां करनी होंगी। वाणिज्य कर विभाग में नियमित अमीन के कुल 475 पद हैं, जिनमें से फिलहाल 150 खाली हैं। वहीं, 55 जिलों में वसूली का काम सीजनल अमीन करते हैं। इन जिलों में औसतन तीन के हिसाब से 165 सीजनल अमीनों की भर्ती की मंशा है।